भारतीय टीम (फोटो-स्क्रीनशॉट)
लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होगी। इसके लिए टीम इंडिया हेडिंग्ल, लीड्स पहुंच चुकी है। भारतीय टीम लंदन से लीड्स तक का सफर ट्रेन से किया। इस दौरान ट्रेन में भारतीय टीम के किलाड़ी मस्ती करते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है।
बीसीसीआई के इस वीडियो में सभी खिलाड़ी बारी-बारी से नजर आ रहे हैं। टीम लंदन से लीड्स के लिए रवाना होती है। जहां ट्रेन पर खिलाड़ी सेल्फी लेते और मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं वीडियो में केएल राहुल का निराला अंदाज दिखाई देता है। उनका फोटो टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल लेते हैं। यहां देखें वीडियो…
London 🚄 Leeds
'Train'ing with #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/I1gBsTu0PC
— BCCI (@BCCI) June 18, 2025
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। गिल से इस सीरीज में काफी उम्मीदें होगी। गिल को रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कप्तानों का जगह मिला है। अब उन्हें इन कप्तानों से भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना है। वहीं पिछले महीने ही रोहित के संन्यास के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
इंग्लैंड दौरे पर जो टीम गई है वो युवा टीम है। इस टीम में सबसे सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल है। जिन्होंने इंग्लैंड में खेले गए पिछली सीरीज में शतक बनाया था और बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं पंत पर भी सभी की नजरें रहेगी। क्योंकि आईपीएल में उनका फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। हालांकि अंतिम मैच में शतक बनाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया था। पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
वहीं पहली बार टेस्ट टीम में साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। साई सुदर्शन इस समय शानदार लय में हैं। उन्होंने आईपीएल में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं अर्शदीप पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।