शुभमन गिल और केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय टीम की जल्द ही मुश्किल परीक्षा शुरू होने वाली है। इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होने वाली है। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग-11 चुन ली है। इस सीरीज के पहले ही मैच में साई सुदर्शन को अपनी एकादश में शामिल किया है। इस सीरीज से कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत होने जा रही है।
इस सीरीज के पहले मुकाबले में शास्त्री ने करुण नायर को भी जगह दी है। वो साई सुदर्शन को भारतीय टीम के तीसरे नंबर और करुण नायर को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करेंगे।
शास्त्री ने मंगलवार को आईसीसी रिव्यू में कहा कि पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल करेंगे औरप उनके साथ केएल राहुल होंगे। यह दौरा दोनों के लिए एक बड़ा दौरा है। वहीं केएल राहुल के लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है। वह बल्लेबाजों में सबसे अनुभवी हैं। जब भारत ने पिछली बार इंग्लैंड का दौरा किया था तब उन्होंने (राहुल) पारी की शुरुआत की थी, शतक बनाया था और अच्छा दौरा रहा था। इसलिए मैं उनसे पारी की शुरुआत करने की उम्मीद करूंगा।
शास्त्री ने कहा कि तीसरे नंबर पर मैं युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन के साथ जाऊंगा। मैंने उन्हें जितना भी देखा है, वह बहुत प्रभावशाली हैं। यह दौरा उनके लिए अच्छा अनुभव होगा। तेइस वर्षीय सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं, हाल ही में वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सफल प्रदर्शन के बाद एक ही आईपीएल सत्र में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
पूर्व भारतीय कोच ने नए टेस्ट कप्तान गिल को चौथे नंबर पर रखा जिन्होंने अपने शुरुआती 32 टेस्ट मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है।शास्त्री के अनुसार वर्तमान फॉर्म के आधार पर आठ साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर हेडिंग्ले में नंबर पांच पर आदर्श विकल्प होंगे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के अलावा नायर का काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव भी उनके पक्ष में है।
शास्त्री ने कहा कि वर्तमान फॉर्म के आधार पर करुण नायर ही सबसे बेहतर विकल्प होंगे। वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, उन्हें भारत के लिए खेले हुए काफी समय हो गया है। छठे नंबर पर (ऋषभ) पंत होंगे। वहीं रविंद्र जडेजा सातवें नंबर पर होंगे। जहां तक गेंदबाजी आक्रमण का सवाल है तो शास्त्री ने कहा कि लीड्स की परिस्थितियों को देखते हुए वह तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि शार्दुल (ठाकुर) और नितीश रेड्डी के बीच मुकाबला मुश्किल होगा लेकिन आपको देखना होगा कि कौन कितना गेंदबाजी करता है। अगर रेड्डी आपको 12, 14 ओवर देने जा रहे हैं तो उनकी बल्लेबाजी के कारण उन्हें मौका मिल सकता है। तीन तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ जाउंगा।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नीतीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
(भाषा इनपुट के साथ)