स्टीव स्मिथ (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अब इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टीव स्मिथ को फील्डिंग के दौरान उंगली पर चोट लगी। जिसके बाद वो मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
स्टीव स्मिथ को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन दाईं हाथ के छोटी उंगली में चोट लग गई। स्मिथ को चोट फिल्डिंग करते समय लगा। स्मिथ को लॉर्ड्स टेस्ट में उस वक्त चोट लग गई, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के बल्ले का किनारा लेकर आई गेंद को पहली स्लिप में लपकने की कोशिश की। गेंद पकड़ने के प्रयास में वे चोटिल हो गए।
स्मिथ स्लिप में बहुत आगे खड़े थे। वो हेलमेट पहनकर विकेट से 14 मीटर की दूरी पर स्लिप में खड़े होकर फील्डिंग करने लगे थे। मिचेल स्टार्क ने करीब 138 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शॉर्ट गेंद फेंकी, जो टेम्बा बावुमा के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर तेज़ी से पहली स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ की ओर गई। गेंद सीधे स्मिथ के हाथ से टकराई और छिटक गई। इस दौरान वह दर्द से कराहते नजर आए।
चोट लगने के बाद स्टीव स्मिथ ने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने द ऐज को बताया कि स्टीव स्मिथ की चोटिल उंगली की जांच के लिए उन्हें एक्स-रे के लिए ले जाया जाएगा। हालांकि ये तो साफ है कि अब स्मिथ फील्डिंग नहीं कर सकेंगे।
एडन मारक्रम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के लिए ICC फाइनल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के बड़ा झटका है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 25 जून को बारबाडोस में होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 138 रन ही बना सकी। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 207 रन बनाए। पहली पारी में 74 रनों की बढ़त के अनुसार साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन बनाने हैं। वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना चुकी है। अब जीत से महज 69 रन ही दूर है।