
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Image- Social Media)
T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया ने 2026 में भारत और श्रीलंका में प्रस्तावित ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्रोविजनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान मिचेल मार्श को सौंपने का निर्णय लिया गया है। इस टीम में खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा दिखाया गया है।
हॉबर्ट हरिकेन्स के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल ओवेन को इस बार टीम में जगह नहीं मिली, जो चयनकर्ताओं का सबसे बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है। 2021 की चैंपियन टीम के मुकाबले इस बार किसी भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है, जो एक बड़ा बदलाव है।
स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन, ऑलराउंडर कूपर कोनोली और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। खासकर कूपर कोनोली का चयन चौंकाने वाला रहा, क्योंकि उन्होंने पिछले 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा नहीं लिया था।
टीम में ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे अनुभवी ऑलराउंडर शामिल हैं, जो भारतीय पिचों पर अहम भूमिका निभा सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पैट कमिंस एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले से चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, और उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है।
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा, “टी-20 टीम ने हाल के सालों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे हमें भारत और श्रीलंका जैसी परिस्थितियों के लिए संतुलित टीम चुनने की आजादी मिली है।” उन्होंने यह भी बताया कि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड की फिटनेस पर नजर रखी जा रही है, लेकिन उम्मीद है कि ये सभी वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें श्रीलंका, जिम्बाब्वे, ओमान और आयरलैंड की टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ आर प्रेमादासा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया 13 फरवरी को जिम्बाब्वे, 16 फरवरी को श्रीलंका और 20 फरवरी को ओमान के खिलाफ मुकाबला खेलेगा।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, दिग्गज स्पिनर को सौंपी गई कमान






