
दिमंथा महाविथान (फोटो-सोशल मीडिया)
Afghanistan U19 vs Sri Lanka U19, 4th Match, Super Six Group 1: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स का मुकाबला शुरू हो गया है। आज सुपर सिक्स का चौथा मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने जीत हासिल कर ली। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया। ग्रुप-1 में मौजूद श्रीलंकाई टीम 29 जनवरी को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपना अगला सुपर सिक्स मैच खेलेगी, जबकि अफगानिस्तान 30 जनवरी को आयरलैंड से भिड़ेगा।
नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस टीम ने 16 के स्कोर पर खालिद अहमदजई (5) का विकेट खो दिया था। यहां से फैसल शिनोजादा (22) ने उस्मान सादात के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन जुटाए, लेकिन टीम ने 64 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए।
यहां से उस्मान सादात ने अजीजुल्लाह मियाखिल (43) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 140 के स्कोर तक पहुंचाया। उस्मान 107 गेंदों में 3 चौकों के साथ 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद खातिर स्टानिकजई (13) ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 193 रनों तक पहुंचाया। इनके अलावा, वहीदुल्लाह जादरान ने 13 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से कुगाथास मथुलन और विरान चामुदिथा ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसार और चमिका हेनातिगाला ने 1-1 विकेट निकाला।
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 46.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली। इस टीम ने 5 के स्कोर पर विरान चामुदिथा (1) का विकेट गंवा दिया था। यहां से सेनुजा वेकुनागोडा ने दिमंथा महाविथान के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 60 के स्कोर तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Under-19 World Cup: थॉमस की कप्तानी पारी से जीता इंग्लैंड, सुपर-6 में बांग्लादेश को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
महाविथान 58 गेंदों में 4 चौकों के साथ 37 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सेनुजा वेकुनागोडा ने 43 रन की पारी खेली। इनके अलावा, दुलनिथ सिगेरा ने 30 रन, कविजा गमागे ने 25 रन और चमिका हेनातिगाला ने 22 रन की नाबाद पारी खेलते हुए श्रीलंका को जीत दिलाई। अफगानिस्तान की तरफ से रूहुल्लाह अरब ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि अब्दुल अजीज, वहीदुल्लाह जादरान, नूरिस्तानी उमरजई और खातिर स्टानिकजई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।






