
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
England beat Sri Lanka in 2nd ODI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्तमान में श्रीलंका दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इंग्लैंड की जीत में जो रूट की अर्धशतकीय पारी ने अहम योगदान दिया।
श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में केवल 219 रन ही बनाए। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 37 गेंदों में 26 रन बनाए, जबकि कामिल मिसारा ने 12 गेंदों में 5 रन ही बना पाए। कुसल मेंडिस ने 45 गेंदों में 26 और धनंजय डी सिल्वा ने 59 गेंदों में 40 रन बनाए। कप्तान चरित असलंका ने पांचवें नंबर पर 64 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। हालांकि, श्रीलंका के बल्लेबाज बड़ी पारी बनाने में सफल नहीं हुए। इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद ने समान रूप से 2-2 विकेट लिए और श्रीलंका की पारी को 219/10 पर समेट दिया।
ODI SERIES IS ON 💥 – England defeated Sri Lanka in the 2nd ODI, Joe Root is the hero, What a knock when the series is on line. pic.twitter.com/9uiIfTWNO0 — Johns. (@CricCrazyJohns) January 24, 2026
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही। सलामी बल्लेबाज रेहान अहमद ने 18 गेंदों में 13 रन बनाए। बेन डकेट ने 52 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम को स्थिरता दी। लेकिन मैच का असली हीरो जो रूट रहे, जिन्होंने 90 गेंदों में 75 रन बनाए और 5 चौके लगाए।
पांचवें नंबर पर कप्तान हैरी ब्रूक ने 75 गेंदों में 42 रन बनाए। अंत में जोस बटलर ने 21 गेंदों में 33 और विल जैक्स ने 8 गेंदों में 8 रन बनाकर इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। इंग्लैंड ने 46.2 ओवर में 223/5 रन बनाकर 220 रन के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज को बराबर किया और मानसिक बढ़त हासिल की। जो रूट और जोस बटलर की पारी ने टीम को संकट से उबारा और लक्ष्य आसान बनाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी सही समय पर विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को सीमित किया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली ने तोड़ा RCB का ‘विजय रथ’! लगातार छठी जीत का सपना टूटा, DC ने प्लेऑफ की रेस में मारी एंट्री
तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला अब निर्णायक होगा। इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण होगा। जो भी टीम अंतिम मैच में जीत दर्ज करेगी, वह सीरीज में 2-1 से विजयी होगी। इंग्लैंड की नजर लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखने और सीरीज अपने नाम करने पर होगी, जबकि श्रीलंका वापसी कर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।






