
South Africa Under-19s vs Tanzania Under-19s: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का 14वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और तंजानिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने तंजानिया को 329 रनों से करारी शिकस्त दी। यूथ वनडे में यह साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत है। यूथ वनडे में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 278 रनों की जीत का रिकॉर्ड तोड़ा।
कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया और जेसन रॉवल्स के बीच 201 रन की साझेदारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने तंजानिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 14वें मुकाबले में जीत के लिए 398 रन का टारगेट दिया है। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने तंजानिया को 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया और मुकाबले को 329 रनों से जीता। साउथ अफ्रीका को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 28 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। यह टीम 22 जनवरी को वेस्टइंडीज के विरुद्ध मुकाबले में उतरेगी।
ग्रुप-डी के इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। जोरिच वान शाल्कविक और अदनान लगैडियन ने 7.5 ओवरों में 58 रन की साझेदारी की। शाल्कविक ने 34 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 47 रन बनाए।
यहां से कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने अदनान लगैडियन के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जुटाते हुए साउथ अफ्रीका को 93 के स्कोर तक पहुंचाया। अदनान ने टीम के खाते में 32 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी खेमे को मोहम्मद बुलबुलिया और जेसन रॉवल्स की जोड़ी ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 201 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 294 के स्कोर तक पहुंचाया। बुलबुलिया ने 108 गेंदों में 1 छक्के और 10 चौकों के साथ 108 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: Under-19 World Cup: भारतीय शेरों ने बंग्लादेशी टाइगर्स के जबड़े से छीनी जीत, भारत ने 18 रनों से जीता मुकाबला
जेसन ने पॉल जेम्स के साथ चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों में 82 रन की साझेदारी की। जेम्स ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके शामिल रहे, जबकि जेसन 101 गेंदों में 5 छक्कों और 10 चौकों के साथ 125 रन बनाकर नाबाद रहे। तंजानिया की तरफ से सिम्बा म्बाकी ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि खालिदी जुमा और अल्फ्रेड डेनिययल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
398 रनों का पीछा करने उतरी तंजानिया की टीम 68 रनों पर ही ढेर हो गई। तंजानिया के लिए मात्र तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। सिम्बा म्बाकी ने 17, रेमंड फ्रांसिस ने 12 और एक्रे ह्यूगो 10 रन बनाए। बाकी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जिसमें से दो खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। साउथ अफ्रीका के लिए बयांदा मजोला ने 2, जेसन राउल्स ने 2, मिचेल ने 1, बंडिले म्बाथा ने 1 और कोमा बोथा ने 1 विकेट चटकाए।






