स्मृति मंधाना (फोटो- सोशल मीडिया)
Smriti Mandhana has Most 50+ scores at home in Women ODI: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का पिछला मुकाबला इंग्लैंड से हुआ, जहां रोमांचक मैच में भारत को महज 4 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा तीनों ने अर्धशतक जमाए। हालांकि, टीम जीत से कुछ कदम दूर रह गई, लेकिन इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली।
अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर स्मृति मंधाना ने भारत की दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब महिला वनडे में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना का यह रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ता है।
महिला वनडे क्रिकेट में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है। बेट्स ने अपने देश में 28 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। मंधाना अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि मिताली राज और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
स्मृति मंधाना ने इस साल 9वीं बार 50+ रनों की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 80 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली। इस साल वह सिर्फ एक मुकाबले में ही दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई हैं। अगर आने वाले मैचों में वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी 50 या उससे अधिक रन बना लेती हैं, तो वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने वाली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी।
ये भी पढ़ें: ‘उम्मीद नहीं कर सकते…’, पर्थ की हार के बाद गुस्से में पूर्व दिग्गज, कप्तान गिल से पूछे कड़े सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 94 गेंदों में 88 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 93.62 रहा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 70 गेंदों में 70 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 57 गेंदों पर 50 रन जोड़े। इन तीनों की शानदार पारियों के बावजूद भारत 289 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका और मुकाबला 4 रन से हार गया।