शुभमन गिल (सौजन्य- सोशल मीडिया)
पाल्लेकल: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस टीम के नए हेड कोच अब पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर है। जिनकी ट्रेनिंग के अंतर्गत भारत ये मैच खेलेगा।
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल पहली बार गौतम गंभीर के अंडर खेल रहे है। सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने गुरूवार को मुख्य कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके विचारों में स्पष्टता है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे जबकि वनडे श्रृंखला में रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे। दोनों श्रृंखलाओं में गिल उपकप्तान होंगे। टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया और गंभीर ने उनकी जगह ली।
गिल ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम विश्व चैम्पियन हैं और उसी अंदाज में प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि नये कोचिंग स्टाफ के साथ भी कामयाबी मिलेगी। मैं पहली बार उनके (गंभीर) साथ काम कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन दो नेट सत्र में ही पता चल गया कि उनके विचारों में काफी स्पष्टता है। उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी के साथ उन्हें कब और किस पहलू पर काम करना है।”
उपकप्तानी के दबाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है। बल्लेबाजी के लिये उतरता हूं तो अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मैच जिताने का ही लक्ष्य रहता है। फर्क सिर्फ इतना है कि मैदान पर और फैसले लेने होते हैं।”
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज 27 जुलाई, शनिवार से शुरू होगी। जो 30 जुलाई तक चलेगा। ये टी20 सीरीज पाल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज।
(एजेंसी इनपुट के साथ)