
शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Given Injection For Nerve Injury: भारतीय टीम के स्टार बैटर एवं टेस्ट और वनडे के कप्तान शुभमन गिल अगले दो महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ गिल वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गर्दन में ऐंठन के कारण वो दो महीनों तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे।
बीसीसीआई के सूत्रों ने शनिवार को जानकारी दी कि उनकी गर्दन की चोट के सही होने में लंबा समय लगने की उम्मीद है। वो वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू होने वाली आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी खेलने की संभावना भी कम ही है।
गिल को कोलकाता में पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में ऐंठन का सामना करना पड़ा था। वह चोट के कारण गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल सके हैं। बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गिल की चोट सिर्फ गर्दन की ऐंठन नहीं है। उन्हें आराम की सख्त जरूरत होगी और भारतीय टीम प्रबंधन उनकी वापसी के लिये हड़बड़ी नहीं करेगा।
वह इस समय मुंबई में हैं जहां उनके एमआरआई समेत बाकी टेस्ट हो रहे हैं। यह देखने के लिये टेस्ट किये जा रहे हैं कि मांसपेशी में चोट है या टिश्यू में चोट लगी है। वो अब इस साल कोई मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गिल को नर्व इंजरी है और टीम मैनेजमेंट अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। अब गिल अगले साल 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के बाहर होते ही कप्तानी पर संकट! सामने आए 3 दिग्गज दावेदार, BCCI किसे देगा जिम्मेदारी
पता चला है कि गिल ने मुंबई के रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डा. अभय नेने से परामर्श लिया है और चिकित्सा रिपोर्ट की जांच को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को फॉरवर्ड किया है। उन्होंने बताया है कि गिल को रिहैबिलिटेशन, ट्रेनिंग और स्किल वर्क शुरू करने से पहले उन्हें कुछ समय आराम करने की जरूरत होगी।
बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘‘गिल को दर्द के लक्षणों को कम करने के लिए एक इंजेक्शन दिया गया है। ताकि, उन्हें जल्दी आराम मिल जाए। वहीं गिल को रिहैबिलिटेशन, ट्रेनिंग और स्किल वर्क शुरू करने से पहले उन्हें कुछ समय आराम करने की जरूरत होगी।






