
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
New Zealand vs West Indies: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंत मेजबानों के लिए शानदार रहा। 22 नवंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में भी कीवी टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। पूरी सीरीज में न्यूजीलैंड ने हर विभाग में वेस्टइंडीज पर दबदबा दिखाया और प्रतिद्वंद्वी टीम को कोई मौका नहीं दिया।
सीरीज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी साबित हुआ। टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जॉन कैंपबेल ने 24 गेंदों में 26 रन जोड़े, जबकि एकीम ऑगस्टे 19 गेंदों पर 17 रन बना सके। पिछले मुकाबले में शतक जमाने वाले शाई होप इस बार सिर्फ 16 रन ही बना पाए। कीसी कार्टी बिना खाता खोले आउट हुए जिससे टीम दबाव में आ गई।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी पारी रोस्टन चेज ने खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 38 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी बेहद सटीक रही। मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 9.2 ओवर में 4 विकेट हासिल किए। जैकब डफी और मिचेल सैंटनर ने भी 2-2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भले ही कुछ खास नहीं रही, लेकिन टीम ने 30.3 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। डेवोन कॉन्वे ने 11 रन और रचिन रवींद्र ने 14 रन का योगदान दिया। विल यंग सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बावजूद कीवी टीम दबाव में नहीं आई।
मार्क चैपमैन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूती दी। उनके साथ माइकल ब्रेसवेल ने आक्रामक अंदाज में 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। दोनों की साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और न्यूजीलैंड को आसान जीत दिलाई। वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड और जेडन सील्स ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, सबसे जल्दी चेज किया 200 से ज्यादा रन का टारगेट
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों विभागों में कीवी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को हर मैच में मात दी।






