
शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Doubtful For 2nd Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। शनिवार को गर्दन में गंभीर दर्द के बाद कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनके खेलने पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय गिल को पूरी तरह फिट होने में कुछ दिन लगेंगे, जिसके चलते उनके दूसरे टेस्ट में उपलब्ध रहने की संभावना काफी कम है। शनिवार सुबह उन्हें गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद वो खेल छोड़कर बाहर चले गए। वो रिटायर्ड आउट हो गए।
गिल ने दूसरे दिन सुबह के सत्र में 3 गेंदों पर 4 रन बनाए थे, लेकिन गर्दन में ऐंठन के कारण पर मैदान छोड़ दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां रात भर निगरानी में रखा गया। उन्हें दवाइयां दी गई हैं, लेकिन मेडिकल टीम का मानना है कि पूरी तरह ठीक होने में कुछ समय लगेगा। गुवाहाटी टेस्ट से पहले भारतीय टीम गिल की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है, लेकिन फिलहाल उनका खेलना अत्यंत संदिग्ध माना जा रहा है।
गिल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत ने दूसरे दिन टीम की कमान संभाली। अगर गिल दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं होते हैं, तो गुवाहाटी टेस्ट में भी पंत ही कप्तानी करेंगे। अब देखना होगा कि शुभमन गिल की जगह नंबर-4 में मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: शुभमन गिल देर रात में…Team India के कोच ने कप्तान की चोट का किसे बताया जिम्मेदार?
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि गिल की समस्या संभवतः “रात में ठीक से नींद न आने” की वजह से हुई होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी फिटनेस समस्या का परिणाम नहीं है। मोर्कल ने कहा, “शुभमन बेहद फिट खिलाड़ी हैं और अपना बहुत ध्यान रखते हैं। दुर्भाग्य से उनकी गर्दन में सुबह अकड़न हुई, जिसने पूरे दिन उन्हें परेशान किया।”
दिलचस्प बात यह है कि गिल इससे पहले भी 15 नवंबर 2023 को मैदान से रिटायर्ड हर्ट हुए थे। गिल वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ गर्दन में ऐंठन के कारण बाहर हो गए थे। तब भी उन्हें बीच पारी में मैदान छोड़ना पड़ा था, जब वे 65 गेंदों पर 79 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में वे लौटे और 80 रन पर आउट हुए।






