
शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Shubman Gill Retired Hurt: भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना अनिश्चित हो गया है। शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरे दिन, साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में उनकी गर्दन में ऐंठन आ गई। इसके चलते उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। गिल ने सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और चार रन बनाए। उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका लगाया, लेकिन चोट के कारण फिजियो को तुरंत मैदान पर आना पड़ा। घटना 35वें ओवर में ड्रिंक्स ब्रेक के बाद हुई।
शुभमन गिल को मैदान से कॉलर बांधकर ले जाते हुए देखा गया, जिससे चोट की गंभीरता को लेकर टीम में चिंता बढ़ गई। सहायक कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि गिल की गर्दन में ऐंठन कैसे आई, यह देखना होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि संभव है कि रात को ठीक से नींद न लेने के कारण ऐसा हुआ हो, और यह कार्यभार की वजह से नहीं है।
गिल इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के बाद लगातार सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं। शनिवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सफेद गेंद की सीरीज खत्म कर टीम से जुड़कर अभ्यास सत्र में भाग लिया। मोर्कल ने कहा कि गिल फिट हैं और अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश चोट की टाइमिंग खराब रही।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बयान जारी किया कि गिल की गर्दन में ऐंठन है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। आज उनके आगे खेलने के फैसले का ऐलान किया जाएगा।
ईडन गार्डन्स का विकेट बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। दिनभर में 16 विकेट गिरे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर अपना पलड़ा भारी रखते हुए पहला टेस्ट तीन दिन में जीतने की संभावना बढ़ा दी। पहले पारी में भारत केवल 189 रन पर आउट हुआ था और बल्लेबाजों को हार्मर और महाराज की स्पिन जोड़ी से संघर्ष करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में मुंबई इंडियंस से इन खिलाड़ियों की छुट्टी, इस तरह बदली पूरी टीम
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 93 रन बना लिए हैं और भारत से 63 रन आगे है। कप्तान टेम्बा बावुमा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कोर्बिन बॉश एक रन पर हैं। भारत के लिए शुभमन गिल की फिटनेस और आगे खेलना टीम की रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगा।






