श्रेयस अय्यर (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2025 में पंजाब किंग्स की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले मौजूदा सीजन के 54वें मुकाबले को जीतकर पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। बीते 4 मई को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के 37 रन से करारी शिकस्त दी थी।
इस जीत के बाद पंजाब के खिलाड़ी धर्मशाला में चिल मोड में दिखें। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर को वहां की बाजार में घूमते हुए देखा गया। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा शशांक सिंह को भी धर्मशाला की लोकल बाजार में घूमते हुए देखा गया।
जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर को घूमते देखा तो वो उनके साथ फोटो खिचाने को बेताब दिखें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो धर्मशाला के मैकलोडगंज और वहां की कचहरी बाजार का है। जहां पर फैंस ने अय्यर का ये वीडियो शूट किया। जिसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ।
Shreyas strolling on the streets of Dharamsala.
– with Shashank, Suryansh and Tanush Kotian. pic.twitter.com/KyrGX0ItAl
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) May 6, 2025
गौरतलब है कि 4 मई को आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पहली बार धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में पंजाब ने लखनऊ को 37 रन के शिकस्त दी। इससे पहले धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता।
पंत ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने लखनऊ के सामने 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 199 रन बना पाई। इस जीत के साथ ही PBKS अंक तालिका में दूसरे स्थान पर भी आ गई। अब उसका अगला मैच भी इसी स्टेडियम पर है। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के साथ पंजाब दो-दो हाथ करते नजर आने वाली है।