शेफाली वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट की धाकड़ खिलाड़ी शेफाली वर्मा इस समय सीनियर टीम से बाहर चल रही है। इसी बीच शेफाली वर्मा ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। शेफाली ने बंगाल के खिलाफ महज 115 गेंदों का सामना करते हुए 197 रन बनाए। शेफाली दोहरे शतक से महज तीन रनो के चलते चूक गई।
शेफाली की कप्तानी पारी की बदौलत हरियाणा ने 50 ओवर में 390 रन बनाए। इस पारी के दौरान शेफाली ने 22 चौके और 11 छक्के उड़ाए। बड़े लक्ष्य को बंगाल ने हासिल कर टूर्नामेंट में सबसे अधिक रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले शेफाली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। 20 वर्षीय शेफाली का न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जहां वह तीन पारियों में केवल 56 रन ही बना पाई थीं। उन्हें महिला चयन समिति ने बाहर कर दिया है।
शेफाली को बाहर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मैं केवल टीम के बारे में बात कर सकती हूं, टीम यहां है और हम इस सीरीज को जीतने के लिए क्या कर सकते हैं। शेफाली या किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सही व्यक्ति से पूछना बेहतर है। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने 85 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 25.56 की औसत से 2045 रन बनाए हैं और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
Super Shafali 🔥
1⃣9⃣7⃣ runs
1⃣1⃣5⃣ balls
1⃣1⃣ sixes
2⃣2⃣ foursWatch 📽️ snippets of Haryana captain Shafali Verma's blistering knock against Bengal in Quarter Final 4 of the Senior Women's One Day Trophy 👌#SWOneday | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/p5xyktY9X8 pic.twitter.com/cLZXPIRsas
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 23, 2024
शेफाली ने अपने डेब्यू में बहुत नाम कमाया। उनके पास गेंद को जो हिट करने की क्षमता है वो महिला क्रिकेट में किसी भी टीम के पास नहीं है। ऐसे में शेफाली ने शुरुआत के दिनों में सभी को प्रभावित किया था। इंटरनेशनल करियर के डेब्यू के बाद शेफाली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने अपने नाम किया। वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप के एक एडिशन में भी भाग लिया।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
शेफाली को भारतीय टीम के लिए कई मौके मिले लेकिन वो खुद को कभी विजेता खिलाड़ी के तौर पर पेश नहीं कर सकी। जून 2021 में अपने वनडे डेब्यू के बाद से शेफाली ने 29 पारियों में 23.00 की औसत से केवल 644 रन बनाए हैं। यह उन सभी सलामी बल्लेबाजों में दूसरा सबसे खराब वापसी है।