
स्मृति मंधाना (फोटो-सोशल मीडिया)
Smriti Mandhana Calls Off Wedding: भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी टूट गई है। मंधाना ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। इसके अलावा मंधाना ने इस संबंध में कोई कारण नहीं बताया है और निजी जीवन का सम्मान करने की अपील की है।
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा,”पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी ज़िंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और इसे वैसा ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह साफ करना है कि शादी कैंसिल हो गई है।” इसके बाद मंधाना ने अपने फैंस और मीडिया से यह अनुरोध किया कि वे इस मामले को यहीं खत्म मानें और दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें। मंधाना ने कहा कि उन्हें अब इससे आगे बढ़ने के लिए कुछ समय चाहिए।

क्रिकेट पर ध्यान देते हुए मंधाना ने कहा, “मेरा मानना है कि हम सभी को कोई बड़ा मकसद चला रहा है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश को सबसे ऊँचे स्तर पर रिप्रेजेंट करना रहा है। मैं उम्मीद करती हूँ कि मैं जितना हो सके भारत के लिए खेलती रहूँगी और ट्रॉफ़ी जीतती रहूँगी। मेरा फोकस हमेशा वहीं रहेगा।” फैंस सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में संदेश साझा कर रहे हैं और उन्हें इस व्यक्तिगत समय में शक्ति और सम्मान की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टेस्ट-वनडे के बाद अब शुरू होगा टी20 का रोमांच, जानें कब और कहां खेली जाएगी 5 मैचों सीरीज
संगीतकार पलाश मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए यह कन्फर्म कर दिया कि यह शादी अब टूट गई है। पलाश ने यह पोस्ट स्मृति मंधाना के पोस्ट से कुछ मिनट पहले किया। उन्होंने इस दौरान अपनी भावनाओं को भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मैंने अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिश्तों से पीछे हटने का फैसला किया है। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग किसी ऐसी चीज के बारे में बिना किसी आधार के अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं, जो मेरे लिए सबसे पवित्र रही है। यह मेरी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहते हुए इसे गरिमा के साथ संभालूंगा।”






