
स्मृति मंधाना (फोटो- सोशल मीडिया)
Smriti Mandhana Practice: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना एक बार फिर मैदान पर फोकस करती नजर आ रही हैं। निजी जीवन में आए अचानक बदलाव के बाद मंधाना ने खुद को क्रिकेट में पूरी तरह झोंक दिया है। शादी टूटने की घोषणा के अगले ही दिन नेट्स में पसीना बहाती उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस उनके जज्बे और मजबूत सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मंधाना की प्रैक्टिस फोटो सामने आने के बाद यूजर्स ने भावुक कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए बेहद कठिन रहे होंगे, लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह कितनी मजबूत हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि निजी दर्द के बावजूद देश के लिए खेलने का जज्बा ही उन्हें अलग बनाता है। कई लोगों ने मंधाना को फाइटर बताते हुए कहा कि यही उनकी असली पहचान है।
SMRITI MANDHANA IS BACK 🔥 – She has started the practice for the Sri Lanka T20I series. pic.twitter.com/nawrH7ETnB — Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2025
स्मृति मंधाना ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी निजी जिंदगी को लेकर पहली बार सार्वजनिक बयान जारी किया था। उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि शादी को रद्द कर दिया गया है और वह इस विषय पर अब आगे कोई चर्चा नहीं चाहतीं। उन्होंने फैंस और मीडिया से अनुरोध किया कि दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए और उन्हें इस स्थिति से उबरने के लिए समय दिया जाए।
मंधाना की शादी 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुछाल से तय थी, लेकिन उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल से जुड़ी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिसके चलते शादी पहले टाली गई और बाद में रद्द कर दी गई।
मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि बीते कुछ हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। खुद को बेहद निजी इंसान बताते हुए उन्होंने लिखा कि हालात ऐसे बन गए कि उन्हें सच सामने रखना पड़ा। उन्होंने साफ कहा कि वह इस अध्याय को यहीं खत्म करना चाहती हैं।
आगामी अंतरराष्ट्रीय सत्र को लेकर मंधाना पूरी तरह तैयारियों में जुट गई हैं। भारत को 21 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद जनवरी में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत होगी। मंधाना ने साफ किया कि उनका जीवन उद्देश्य हमेशा देश के लिए खेलना और ट्रॉफी जीतना रहा है, और आगे भी वही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
ये भी पढ़ें: कैसी होगी बाराबाती की पिच का मिजाज? ये है सूर्यकुमार यादव की मैच से पहले अहम बात
स्मृति मंधाना के बयान के तुरंत बाद पलाश मुछाल ने भी अपनी ओर से प्रतिक्रिया जारी करते हुए पुष्टि की कि दोनों ने आपसी सहमति से आगे बढ़ने का फैसला किया है। स्मृति मंधाना का यह रवैया एक बार फिर दिखाता है कि वह न सिर्फ मैदान पर, बल्कि जिंदगी में भी एक मजबूत खिलाड़ी हैं।






