
हार्विक देसाई (फोटो-सोशल मीडिया)
Uttar Pradesh vs Saurashtra, 2nd Quarter-Final: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के क्वार्टरफाइनल में सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बारिश बाधित मुकाबले में VJD मेथड के जरिए सौराष्ट्र ने 17 रनों से जीत हासिल की और अगले राउंड के लिए प्रवेश किया। रिंकू सिंह की कप्तानी वाली टीम उत्तर प्रदेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 2, बेंगलुरु में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम के प्रमुख बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भारतीय टीम में शामिल हो गए। जुरेल के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद मध्यक्रम में यूपी को बदलाव करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
उत्तर प्रदेश के लिए अभिषेक गोस्वामी (88) और समीर रिजवी (88) ने अर्धशतक जड़े। गोस्वामी ने अपनी पारी में 12 चौके मारे, जबकि समीर रिजवी ने 10 चौके और दो छक्के जड़े। समीर ने प्रशांत वीर (30) के साथ 50 रनों की साझेदारी की। जबकि गोस्वामी के साथ 45 रन की साझेदारी की। कप्तान रिंकू सिंह (13) ने हालांकि निराश किया। प्रियम गर्ग ने भी 35 रन का योगदान दिया। सौराष्ट्र की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 54 रन पर तीन विकेट चटकाए। अंकुर पंवार और प्रेरक मांकड़ ने दो-दो विकेट चटकाए।
इसके जवाब में जब सौराष्ट्र ने 40.1 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया और सौराष्ट्र को वीजेडी मेथड के तहत विजेता घोषित किया गया। सौराष्ट्र की ओर से कप्तान देसाई ने 116 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने प्रेरक मांकड़ (66 गेंद में 67 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
देसाई ने इसके बाद चिराग जानी (नाबाद 40, 31 गेंद) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की अटूट साझेदारी की। देसाई ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे। उत्तर प्रदेश के लिए विप्रज निगम ने 1, करण चौधरी ने 1 और प्रशांत वीर ने 1 विकेट चटकाए। उत्तर प्रदेश की टीम ग्रुप बी में अपने सभी लीग मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी जबकि सौराष्ट्र ने ग्रुप डी में सात में से पांच मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया था। हालांकि इस मुकाबले को जीतकर सौराष्ट्र की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।






