सरफराज खान (फोटो-सोशल मीडिया)
Sarfaraz Khan Ruled Out Of Duleep Trophy: भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज खान को एक बड़ा झटका लगा है। सरफराज खान दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वो चोट के कारण बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे समय पर बाहर होने के बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी मुश्किल ही लग रही है।
सरफराज खान इस समय शानदार लय में दिख रहे हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट में सरफराज ने लगातार दो शतक लगाए हैं। उन्हें 4 सितंबर से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सेंट्रल जोन के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की तरफ से खेलना था। लेकिन उससे पहले ही वो चोटिल हो गए और इस टूर्नामेंट से साथ टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद भी धुंधली हो गई।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि सरफराज को क्वाड्रिसेप्स (जांघ के सामने वाले हिस्से) में चोट है। जो उन्हें पांच दिन पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ते समय लगी थी। वह लगभग तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे और फिलहाल सीओई में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं।
बड़ौदा के बल्लेबाज शिवालिक शर्मा को वेस्ट जोन के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। लेकिन सेमीफाइनल से पहले सरफराज की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं। शिवालिक ने 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 43.48 की औसत से 1,087 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी सीज़न में सात मैचों में 44 की औसत से 484 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के दौरान फिर चोटिल हुए मोहम्मद शमी, क्या करियर पर लग जाएगा विराम?
सेंट्रल जोन के कप्तान ध्रुव जुरेल की जगह उपेंद्र यादव को शामिल किया गया है। जुरेल ग्रोइन की चोट से उबर नहीं पाए हैं। इस कारण वह नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टरफाइनल का मुकाबला नहीं खेल पाए थे। जुरेल की जगह टीम में शामिल यादव ने 41.40 की औसत से 2484 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
इस मुकाबले में कुछ और खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। साउथ जोन के कप्तान तिलक वर्मा भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं सेंट्रल जोन के कुलदीप यादव भी आगे का मैच नहीं खेल पाएंगे। दोनों खिलाड़ी एशिया कप के लिए 4 सितंबर को दुबई पहुंचेंगे। जहां भारतीय टीम एशिया कप की तैयारी शुरू करेगी।