
सैम कोंस्टास (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपना डेब्यू किया। कोंस्टास ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही अलग छाप छोड़ी। बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले 2011 के बाद सबसे युवा बल्लेबाज बने। अपने पहले मुकाबले के पहली पारी में ही सैम कोंस्टास ने अर्धशतक जड़ा।
युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने आधुनिक समय के महान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपने लपेटे में ले लिया। कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली जिसमें बुमराह के पहले स्पैल में दो गगनचुंबी छक्के भी जड़े। बुमराह के शुरुआत का दो ओवर कोंस्टास ने मेडन खेला। उसके बाद तीसरे ओवर से कोंस्टास ने अपना रूख बदल लिया और बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की। बुमराह के अगले चार ओवर में सैम कोंस्टास ने 38 रन ठोक दिए। जिसमें दो छक्का भी शामिल रहा।
बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में 4 साल बाद कोई बल्लेबाज छक्का लगाने में कामयाब हो सका। इस पारी के बाद सैम कोंस्टास ने कहा कि मुझे लगता है कि शायद 20-30 साल पहले लोग शायद बहुत ‘डिफेंड’ करने के लिए कहते थे और लगभग पूरे दिन ही ऐसा करना होता था। लेकिन मुझे लगता है कि नयी पीढ़ी के पास नये शॉट हैं। यह मेरे लिए निश्चित रूप से रोमांचक पारी है। मुझे गेंदबाजों पर दबाव डालना पसंद है। उम्मीद है कि अगली पारी में इसका फायदा मिलेगा।
खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
साल के शुरुआत में कोंस्टास ने भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ इस आयु वर्ग का विश्व कप फाइनल खेला जिसमें वह शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन सबसे खास बात बुमराह की गेंदबाजी का सामना करना रही। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मैंने पहले से ही सोच-समझकर ऐसा किया था, विशेषकर रफ्तार के मामले में। लेकिन मैं सहज रहने की कोशिश कर रहा था। आज मैंने कुछ शॉट लगाए।
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने पर स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उनका साथ पैट कमिंस दे रहे हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन, जडेजा ने एक, आकाशदीप ने 1 और सुंदर ने 1 विकेट चटकाए।






