सैम करन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के क्रिकेटर सैम करन अपने फैंस के बीच तारीफे बटोरते नज़र आ रहे है। हाल ही में सैम करन का एक वाकया सामने आया है जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया है। सैम करन हाल ही में अस्पताल के बच्चों से मिले और एक नए अंदाज में उनका दिल जीत लिया।
दरअसल बात ये है कि सैम करन बिना किसी प्रायर अरेंजमेंट अचानक ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से बात की और साथ ही वहां इलाज के लिए भर्ती बच्चों से भी बात की और उन्हें तोहफे भी बांटे।
इंग्लैंड के इस क्रिकेटर सैम करन ने अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालकर अस्पताल पहुंचे और वहां के पेलिकन, ईगल और एलीगेटर वार्ड के सभी मरीजों से मुलाकात की। यह मुलाकात सैम के लिए तो यादगार रही ही लेकिन खासकर यह मुलाकात वहां के बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुई।
सैम करन ने न केवल उनसे मुलाकात की बल्कि बच्चों के साथ काफी समय भी बिताया। इतना ही नहीं बल्कि सैम करन ने बच्चों को क्रिकेट से जुड़ी सिर्फ जुड़ी कई रोचक कहानियां भी सुनाई। साथ ही बच्चों को कुछ टिप्स भी दिए जिसे बच्चों ने बेहद ध्यान से सुना।
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान!
इस अवसर पर सैम करन ने सभी बच्चों को अपनी साइन की हुई पंजाब किंग्स की जर्सी गिफ्ट में दी, जिसे पाकर बच्चे बेहद खुश हुए। साथ ही बच्चों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। बच्चों से मुलाकात के दौरान सैम करन ने सभी बच्चों को बीमारी से लड़ने का हौसला दिया और बच्चों में नई ऊर्जा भरी।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिला मौका
हाल ही में द हंड्रेड 2024 मेन्स का फाइनल मुकाबला ओवल इंविंसिबल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला गया था। जिसमें दर्शकों को सैम करन का जलवा देखने को मिला था। इस फाइनल मुकाबले में ओवल इंविंसिबल्स को 17 रनों से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में ओवल इंविंसिबल्स टीम की तरफ से सैम करन ने 20 गेंदों में 25 रन बनाए थे। और साथ ही अपने शानदार मुकाबले से सैम करन इस मुकाबले के बाद इस टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।