स्पिनर दानिश कनेरिया (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल खेली जानी है जिसकी मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है। जिसके लिए भारत को भी पाकिस्तान का दौरा करना है लेकिन अभी तक इस बात का फैसला नहीं हुआ है कि भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं।
बताते चले कि हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का ये कहना था कि यह 50% तय है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का एक बयान सामने आया है। जिसमें दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा और एक तरह से चेतवनी दी कि सुरक्षा के लिहाज से भारतीय टीम को पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दानिश कनेरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान में हालात देखिए। मैं कहूंगा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए।”
🗣️Former 🇵🇰 Cricketer Danish Kaneria: "Look at the situation in Pakistan. The Indian Team shouldn't visit Pakistan for CT. The safety of the players should be the first priority". (Sports Tak).
– Agree with Danish Bhai 🙌 #Cricket #IPL2025 #Pakistan#ChampionsTrophy #Kaneria pic.twitter.com/SbFHDYj9Ws
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) August 31, 2024
स्पिनर ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, “पाकिस्तान को इस बारे में सोचना चाहिए, फिर आईसीसी अपना फैसला लेगा। ज्यादातर यह संभावना है कि यह हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। यह दुबई में हो सकता है जो कि एक अच्छी बात होगी।”
यह भी पढ़ें- गेंदबाज जिसने रिटायरमेंट से वापस आकर मचाया तहलका, जिससे कांपती थी बल्लेबाजों की रूह
कनेरिया ने कहा, “खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इज्जत दूसरी प्राथमिकता। बहुत सारी चीजें हैं। मुझे लगता है कि बीसीसीआई शानदार काम कर रही है। मुझे लगता है कि सभी देश आखिरी फैसले मानेंगें।”
अब तक ये फैसला नहीं आया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स सामने आने के बाद ये भी पता चला है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करने के पक्ष में नहीं है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेट को मिला मौका
जानकारी के लिए बताते चले कि 2023 में जब एशिया कप हुआ था तब भी भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था। जिसमें भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में हुए थे।
इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी या नहीं। और अगर खेली जाएगी तो फिर भारतीय टीम के सभी मुकाबले कहां खेले जाएंगे।