यशस्वी जायसवाल के रन आउट की तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट में 11 अक्टूबर को दूसरे दिन खेल की समाप्ती हो चुकी है। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। दूसरे दिन शुभमन गिल के शतक के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना चर्चा का विषय रहा। फैंस को जायसवाल से दूसरे दिन दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन वो रन आउट के चलते ऐसा करने में नाकामयाब रहे। अगर इस बार वो 200 रन बना लेते तो वो टेस्ट क्रिकेट में तीन बार ऐसा कारनामा करने वाले खिलाड़ी भी बन जाते।
खेल की समाप्ति के बाद यशस्वी जायसवाल से रन आउट होने के बारे में पूछा गया। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि “रन आउट खेल का हिस्सा है। मेरी कोशिश हमेशा क्रीज पर लंबा समय बिताने और टीम का लक्ष्य के मुताबिक खेलने की होती है। मैं क्रीज पर रहते हुए हमेशा खेल को गति देने की कोशिश करता हूं।”
इसके आगे भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने कहा कि “बल्लेबाजी के लिए आते समय मेरे दिमाग में यही था कि एक घंटे बल्लेबाजी कर लूंगा तो रन बनाना आसान हो जाएगा। विकेट अभी भी बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है। हम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हमारी कोशिश वेस्टइंडीज को जल्दी से जल्दी आउट करने की है।”
पहले दिन 173 रन बनाकर नाबाद रहे जायसवाल से शनिवार को दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन सिर्फ 2 रन जोड़ने के बाद वह रन आउट हो गए। जायसवाल का यह सातवां टेस्ट शतक था। वह 175 रन की पारी खेलकर आउट हुए। शुभमन गिल ने अपना दसवां टेस्ट शतक लगाया। वह 129 रन बनाकर नाबाद रहे। साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए थे। इन तीनों की पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की।
ये भी पढ़ें: कप्तान गिल ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, दिल्ली टेस्ट में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। भारत से पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज अभी भी 378 रन पीछे है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा होगा। पिच स्पिनरों को भरपूर मदद दे रही है। वेस्टइंडीज के गिरे सभी चार विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया है।