
रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohit Sharma completed 20,000 runs in International Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है। विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में रोहित ने 20,000 रन पूरे कर दिए। यह कारनामा उन्हें चौथे भारतीय बल्लेबाज के रूप में इस क्लब में शामिल करता है। इससे पहले यह उपलब्धि केवल सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज थी। यह उपलब्धि रोहित के लंबे और सफल करियर का एक और प्रमाण है।
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 2007 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया। रोहित ने तीनों फॉर्मेट्स (टेस्ट, वनडे और T20I) में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम 50+ शतक और 110+ अर्धशतक दर्ज हैं। हालांकि उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, वनडे में उनका दबदबा अभी भी कायम है। इस फॉर्मेट में उनके नाम 11,400+ रन दर्ज हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में भी रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में दिखे। रांची में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर 20,000 रन के आंकड़े के करीब पहुंच गए थे। रायपुर में दूसरे वनडे में वे केवल 14 रन बनाकर आउट हुए, जिससे इस रिकॉर्ड के लिए तीसरे मैच का इंतजार करना पड़ा। विशाखापत्तनम में तीसरे वनडे में रोहित ने 27 रन बनाकर यह ऐतिहासिक आंकड़ा छू लिया।
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम में रोहित शर्मा की आवाज, DRS लेने पर कुलदीप को टोका, बोले- आउट नहीं है वो, देखें VIDEO
रोहित शर्मा की यह उपलब्धि उन्हें विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल करती है। भारत में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), विराट कोहली (27,808+ रन) और राहुल द्रविड़ (24,064 रन ही हैं। यह रिकॉर्ड न केवल रोहित के व्यक्तिगत करियर के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि विश्व मंच पर भारत की बल्लेबाजी की गहराई और ताकत को दिखाती है।






