
रिकी पोंटिंग (फोटो-सोशल मीडिया)
Ricky Ponting Birthday: दुनिया के महान क्रिकेटरों में शुमार और सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग आज 19 दिसंबर 2025 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जिताया है। पोंटिंग जितने बड़े बल्लेबाज थे उतने ही बड़े कप्तान थे। उनके बेशुमार रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज और क्रिकेट इतिहास के महानतम कप्तान हैं। रिकी पोंटिंग ऐसे विरले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दोनों किरदारों में बड़ी सफलता अर्जित की।
19 दिसंबर 1974 को लॉन्सेस्टन, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे पोंटिंग ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट से की थी। उनका आखिरी मैच नवंबर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही था और वह टेस्ट मैच था। करियर की शुरुआत में वह आम खिलाड़ियों की तरह ही थे, लेकिन समय के साथ अपने खेल और तकनीक पर लगातार मेहनत ने पोंटिंग को क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक बना दिया।
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर में टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए और सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 41 शतक और 52 अर्धशतक की मदद से कुल 13,378 रन बनाए। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 257 रन रहा। टेस्ट क्रिकेट में उनकी निरंतरता और आक्रामक बल्लेबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 375 मैचों की 364 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए तथा कुल 13,704 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 164 रन रहा, जो उनकी क्लास और मैच जिताने की क्षमता को दर्शाता है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पोंटिंग ने 17 मैचों की 16 पारियों में 401 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 98 रन रहा।
पोंटिंग वनडे विश्व कप क्वार्टर-फाइनल, सेमी-फाइनल और फाइनल में शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। पोंटिंग 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में जीत का हिस्सा बनने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। सभी टेस्ट मैच खेलने वाले देशों के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
रिकी पोंटिंग की गिनती ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में होती है। उनके दौर में टेस्ट हो या वनडे, ऑस्ट्रेलिया अपराजेय थी। 2002 से 2011 तक वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे। टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी उन्होंने 2004 में संभाली थी। पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 का वनडे विश्व कप जिताया था। इसके अलावा 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी भी ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में जीती थी। 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में पोंटिंग प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से लड़ते-लड़ते आपस में ही भिड़ गए इंग्लैंड के खिलाड़ी, जोफ्रा और स्टोक्स में हुई नोकझोंक
पोंटिंग ने 77 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। इसमें 48 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की, 13 ड्रा रहे, जबकि 16 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दिग्गज क्रिकेटर ने 230 वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की और 165 मैच जीते। 51 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। शेष मैचों के परिणाम नहीं आए। वहीं 17 टी20 मैचों में पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 7 मैच जीती और 10 मैच हारी। पोंटिंग वनडे फॉर्मेट में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।
संन्यास के बाद पोंटिंग कोचिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं और इस फील्ड में भी सफलता हासिल कर रहे हैं। आईपीएल में पंजाब किंग्स 2025 का फाइनल उनकी कोचिंग में खेली। पंजाब 11 साल बाद फाइनल खेली। पूर्व में कोचिंग एमआई को चैंपियन बना चुके है। दिल्ली भी उनकी कोचिंग में आईपीएल फाइनल खेल चुकी है।






