रवि शास्त्री और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरान टीम इंडिया को इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स, हेडिंग्ले में खेला जा चुका है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पांच विकेट रहते शिकस्त दी। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम, एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले शुभमन गिल को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने गिल पर बड़ा बयान दिया है। अपने इस बयान में उनका समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गिल की कप्तानी के समय पर भी चर्चा की।
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम इंडिया भले ही इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा चुकी है, लेकिन शुभमन गिल को समय मिलना चाहिए। वो वक्त के साथ बदल जाएंगे। रवि शास्त्री ने विजडन से बात करते हुए कहा कि “उसे (शुभमन गिल) को तीन साल तक टीम में रहने दो। सीरीज में चाहे जो भी हो, उसमें बदलाव मत करो। उसके साथ तीन साल तक रहो और मुझे लगता है कि वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा।”
Question: If you had to pick one player who will be indian cricket team legend in next 10 years? Ravi Shastri: I will be disappointed if Shubman Gill doesn’t go places. – He Praised Gill alot and said back him as captain for three years he will deliver. pic.twitter.com/kB4JwB0sxu — Ahmed Says (@AhmedGT_) June 28, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज शुभमन गिल के कप्तान के तौर पर पहली सीरीज है। रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने भी बल्लेबाजी में निराश नहीं किया। कुल मिलाकर कप्तान के तौर पर गिल ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया।
जब दूसरी बार टीम इंडिया टी20 में बनी थी वर्ल्ड चैंपियन, कहानी 29 जून की…
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने इस दौरान 147 रन बनाए। हालांकि दूसरी पारी में वो महज 8 रन बना पाए। उनका ये प्रदर्शन खराब नहीं कहा जा सकता है। गिल कप्तान के तौर पर लीड्स में दबाव में नहीं रहे। इन सब के बाद अब गिल की नजर बर्मिंघम टेस्ट में जीत दर्ज करने पर होगी।