यशस्वी जायसवाल एवं तेजस्वी जायसवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई ने भी अब क्रिकेट में अपना पांव जमाना शुरू कर दिया है। यशस्वी के बड़े भाई तेजस्वी ने भी रणजी ट्रॉफी में अपना पहला अर्धशतक लगाया। यशस्वी जायसवाल ने अपने बड़े भाई की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर लोगों को पता चला कि यशस्वी का बड़ा भाई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर है।
तेजस्वी ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के दूसरे दौर में त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया। 27 वर्षीय तेजस्वी ने अपने डेब्यू मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। वह पहली पारी में 13 रन बनाए। इस दौरान अपनी पारी में 3 चौके लगाए। तेजस्वी ने मुंबई के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर सके। वहीं बडौदा के खिलाफ तीसरे नंबर में तेजस्वी ने बल्लेबाजी करते हुए 159 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए। हालांकि उन्होंने शतक लगाने का मौका गंवा दिया।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली बदल सकते हैं नतीजे, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा – मुझे इसमें कोई संदेह नहीं
अगरतला में त्रिपुरा और बड़ौदा का मुकाबला खेले जा रहा है। बडौदा ने पहली पारी में 235 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 482 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बडौदा ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कर दिया।
यह भी पढ़ें : संजू सैमसन की पत्नी ने शतक लगाने के बाद खूब लुटाया प्यार, इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए ऐसे किया खुशी का इजहार
त्रिपुरा के लिए शीर्ष पांच बल्लेबाजों में ब्रिकम कुमार दास ने 97, जीवनजोत सिंह ने 94, तेजस्वी जायसवाल ने 82, श्रीदम पॉल ने 73 और मनदीप सिंह ने 74 रन बनाए। इसके बदौलत ही त्रिपुरा ने पहली पारी में 247 रनों का बढ़त लेने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले गंभीर पर गिर सकती है गाज, BCCI ने रोहित, अगरकर और गौतम से पूछे तीखे सवाल