
त्रिपुरा के कुमारघाट में चंदा में भड़की हिंसा, फोटो- सोशल मीडिया
Unakoti District Violence News: त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कुमारघाट उपमंडल में शनिवार रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। एक मेले के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प और आगजनी में बदल गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट बैन करने के साथ भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंसा की शुरुआत शनिवार को फातिक्रॉय पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले सैदरपार गांव में हुई। सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोगों ने लकड़ी से लदी एक गाड़ी को रोककर एक स्थानीय मेले के लिए चंदे की मांग की। वाहन में सवार लोगों और चंदा मांगने वालों के बीच इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। पुलिस के अनुसार, विवाद तब और गहरा गया जब शिमुलतला इलाके में एक विशेष समुदाय के परिवार ने चंदा देने से इनकार कर दिया। इसके बाद दूसरे समुदाय की भीड़ वहां इकट्ठा होने लगी और तनाव चरम पर पहुंच गया।
जैसे ही विवाद बढ़ा, भीड़ ने कानून को हाथ में लेते हुए तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी। उग्र भीड़ ने एक लकड़ी की दुकान सहित कई घरों और संपत्तियों में आग लगा दी। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान एक पूजा स्थल में भी तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दूसरे पक्ष ने भी हिंसा शुरू कर दी। इस पूरी सांप्रदायिक झड़प में कम से कम 5 से 6 लोग घायल हुए हैं और कई परिवारों के घर जलकर खाक हो गए हैं।
Location: Fatikroy, Tripura According to reports, during a fundraising campaign for an upcoming religious event, Hindutva groups harassed Muslim residents, triggering violence. During the unrest, Muslim homes, shops, and a mosque were reportedly set on fire and looted. pic.twitter.com/oIGa98bIvq — The Muslim (@TheMuslim786) January 10, 2026
बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सख्त कदम उठाए हैं। कुमारघाट के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (SDM) ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 की धारा 163 (जो पूर्व में धारा 144 थी) लागू कर दी है। इसके अतिरिक्त, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए कुमारघाट सब-डिवीजन में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 48 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक कम से कम आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: हाथों में डमरू और 108 घोड़ों का जुलूस, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर कुछ इस अंदाज में दिखे पीएम मोदी
फिलहाल पुलिस का दावा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इलाके में शांति और विश्वास बहाली के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) जैसे केंद्रीय सुरक्षा बलों ने सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला है। भारी संख्या में पुलिस बल को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है ताकि दोबारा हिंसा न भड़क सके। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।






