स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों का टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी। भारत टीम के बल्लेबाज इस समय फॉर्म में नहीं है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने इस सीरीज में निराश किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली वापसी कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली 6 पारियों में 93 रन ही बना सके। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से कहा कि मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं। आप महान खिलाड़ियों पर ऊंगली नहीं उठा सकते। इसमें कोई शक नहीं कि वह महान क्रिकेटर है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पंसद है। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। वह सीरीज में सबकुछ बदल सकता है। अगर विराट पहले ही मैच से रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, BCCI ने किया कंफर्म
विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत से छह टेस्ट में 22.72 की औसत से रन बनाए हैं। जो 2011 में डेब्यू के दौरान उनका सबसे कम औसत है। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी दस साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं। पोटिंग ने कहा कि मैंने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढा। इसमें कहा गया कि पिछले पांच साल में उन्होंने 2-3 टेस्ट शतक लगाए है। यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा, जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाए हों।
न्यूजीलैंड से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा कि स्पिनरों को खेलने में भारतीय बल्लेबाज कमजोर साबित हुए हैं । उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब भारत के आधुनिक बल्लेबाज स्पिन को उस तरह से नहीं खेल पा रहे जैसे भारतीय बल्लेबाज खेला करते थे।
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 3 बार के ओलंपिक चैंपियन को बनाया अपना कोच, विश्व रिकॉर्ड होल्डर है जान जेलेजनी
भाषा इनपुट के साथ