करुण नायर (सोर्स- सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जहां विदर्भ अपने तीसरे खिताब के बेहद करीब आ गया है। इस फाइनल मैच में विदर्भ ने केरल पर बड़ी बढ़त बनाकर ट्रॉफी को लगभग अपने नाम कर दिया है, क्योंकि आज फाइनल मैच का आखिरी दिन है, जहां विदर्भ ने करेल पर अब तक 380 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है।
विदर्भ के लिए फाइनल मैच में भी करुण नायर ने धमाकेदार पारी खेली है। केरल के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 295 गेंदों में 135 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और दो छक्के जड़े हैं। उनके बाद सबसे ज्यादा 73 रन दानिश मालेवार ने बनाए हैं। उन्होंने विदर्भ की पहली पारी में शतक लगाया था। हालांकि पहली पारी में करुण नायर अपने शतक से चूक गए थे। आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैचों में करुण नायर ने 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे।
विदर्भ ने पहली पारी में केरल के खिलाफ 37 रनों की बढ़त हासिल की थी। अगर मैच ड्रॉ होता है तो विदर्भ की टीम फाइनल जीत जाएगी। हालांकि, मैच ड्रॉ होने के करीब ही है। खबर लिखे जाने तक विदर्भ 9 विकेट पर 385 रन बना चुका है। हालांकि अभी भी क्रीज पर दर्शन नालकांडे और यश ठाकुर मौजूद है, जो पारी को और ज्यादा खिंचने की कोशिश में है, ताकी मैच जल्दी ड्रॉ हो सके और विदर्भ शानदार तरीके से फाइनल में जीत हासिल कर सके।
जानकारी के लिए बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार केरल ने फाइनल में जगह बना है। वहीं विदर्भ ने लगातार दूसरी बार फाइनल में एंट्री की है। हालांकि इस बार विदर्भ अपना तीसरा खिताब लेकर ही रहेगा।
खेल की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं पहली पारी की बात करें तो विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए। इसमें नायर के 86 रन शामिल थे। इसके बाद विदर्भ ने केरल को 342 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह विदर्भ को पहली पारी में 37 रनों की बढ़त मिली। अब दूसरी पारी में लगातार रन बनाकर वे अपनी बढ़त को और बढ़ा रहे हैं।