हारिस रऊफ और मोहसिन नकवी (फोटो- सोशल मीडिया)
Haris Rauf: 21 सितंबर 2025 को एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ फील्डिंग करते समय विवादित बर्ताव के लिए सुर्खियों में आ गए। रऊफ ने बाउंड्री लाइन पर 6-0 का साइन दिखाया और फाइटर जेट गिरने का इशारा किया, जो क्रिकेट एटिकेट के खिलाफ माना गया। इस वजह से ICC ने हारिस रऊफ पर 30 प्रतिशत मैच फी का जुर्माना लगाया। हालांकि यह कार्रवाई उनके अनुचित व्यवहार का परिणाम थी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हारिस का समर्थन करते हुए बड़ा कदम उठाने की घोषणा की है।
समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहसिन नकवी व्यक्तिगत रूप से हारिस रऊफ का जुर्माना अदा करेंगे। इसका मतलब है कि हारिस को अपनी सैलरी या व्यक्तिगत धनराशि से जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा। नकवी का यह कदम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे सिर्फ PCB अध्यक्ष नहीं हैं बल्कि ACC के चेयरमैन भी हैं। इस फैसले ने क्रिकेट जगत में चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं। नकवी ने स्पष्ट किया कि वह खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे, विशेषकर जब वे टीम के लिए योगदान दे रहे हों और एक गलती के कारण अत्यधिक सजा भुगत रहे हों।
इसके पहले, 14 सितंबर 2025 को हुए भारत-पाक मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी विवाद में आए थे। भारत ने उस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। सूर्यकुमार ने अपनी जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित किया। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शिकायत दर्ज कराई और ICC ने सूर्या पर भी 30 प्रतिशत मैच फी का जुर्माना लगाया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Final में भारत के सामने पाकिस्तान, क्या हाथ मिलेगें या फिर मैदान पर बढ़ेगी गर्मी?
एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान दोनों टॉप पर रहे, इसलिए अब 28 सितंबर 2025 को फाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पहले ही पाकिस्तान को दो बार हराया है। भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है और फाइनल में भी सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। इस मुकाबले में फैंस को खेल के साथ-साथ दोनों टीमों के बीच पुराने विवाद और खिलाड़ी व्यवहार पर भी नजर रखनी होगी।