पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में बारिश ने दी दस्तक
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 1 जून को महामुकाबला खेला जाना है। ये मैच ही तय करेगा कि आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम कौन होगी। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेगी।
मौजूदा सीजन में क्वालीफायर 2 का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच में बारिश ने दस्तक दी है। जिससे मुकाबले में शुरु होने में परेशानी हुई है। ऐसे में दोनों टीमों बारिश खत्म होने का इंतजार कर रही हैं।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबले से पहले बारिश ने दस्तक दी। जिसके बाद मैच में रुकावट आई। टॉस के बाद जैसे ही दोनों टीमें मुकाबले के तैयार थी और अंपायर भी मैदान पर आए, ठीक उसी वक्त बारिश शुरु हो गई। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी बारिश रुकने का इंतजार करते रहे हैं।
🚨 Update from Ahmedabad 🚨 Play to resume at 8:25 PM IST.#TATAIPL | #PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile https://t.co/O1wFiN7szK — IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
गौरतलब है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस बार के क्वालीफायर 2 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में यदि क्वालीफायर 2 का मुकाबला रद्द होता है तो इसका सीधा-सीधा फायदा पंजाब किंग्स को मिलने वाला है। बता दें कि लीग चरण के मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। ये ही कारण है कि मैच रद्द होने की स्थिति में उसे आईपीएल 2025 के फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
श्रेयस अय्यर ने हार्दिक की झोली में डाला दिया मैच, क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस की जीत पक्की!
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।