
क्विंटन डिकॉक (फोटो- सोशल मीडिया)
Quinton de Kock Record: वाइजैग के मैदान पर क्विंटन डिकॉक ने तीसरे वनडे में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए साउथ अफ्रीका की पारी को मजबूती दी। इस शतक के साथ ही डिकॉक ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए और खुद को वनडे इतिहास में खास मुकाम पर पहुंचा लिया।
साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की थी, लेकिन रयान रिकेल्टन को अर्शदीप सिंह ने जल्दी आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा के साथ डिकॉक ने दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की अहम साझेदारी की। बावुमा 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन डिकॉक ने लगातार रन बटोरे। 89 गेंदों में उन्होंने 106 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में रखा। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए।
A sublime century! 💯 Quinton de Kock shines in the series decider with a masterful innings. 👏🇿🇦 A perfect blend of power, precision, and skill! 🏏🔥 pic.twitter.com/JsN0lYdAAY — Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 6, 2025
डिकॉक ने भारत के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया। डिविलियर्स के छह शतक हैं, जबकि डिकॉक के नाम सात शतक दर्ज हो गए। इस सूची में डिकॉक अब सनत जयसूर्या के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। इसके अलावा, एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में डिकॉक ने एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया।
डिकॉक ने विदेशी सरजमीं पर वनडे शतक लगाने में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब सात-सी शतक हैं। इस सूची में रोहित शर्मा और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस प्रदर्शन से डिकॉक ने न केवल अपनी टीम को मजबूत किया, बल्कि व्यक्तिगत उपलब्धियों में भी नया अध्याय लिखा।
ये भी पढ़ें: टी20 सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका, दो खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर
डिकॉक की शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी में स्कोरबोर्ड पर दबदबा बनाया। उनके अर्धशतक ने पारी को स्थिर किया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वाइजैग में उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ रिकॉर्ड-ब्रेकिंग रहा, बल्कि टीम के मनोबल को भी ऊँचा किया।






