परवेज हुसैन इमोन (फोटो-सोशल मीडिया)
दुबई: बांग्लादेश के 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने यूएई के खिलाफ शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। इमोन यूएई में टी20 शतक बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश और यूएई के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने मुकाबले को 27 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इमोन ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शतक बनाकर कई दिग्गज बल्लेबाजों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इमोन शतक लगाकर विराट कोहली, अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद, शैमन अनवर, मोहम्मद वसीम, जोस बटलर, रहमानुल्लाह गुरबाज और रॉस अडायर जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
बांग्लादेश के लिए इमोन टी20 में शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले बांग्लादेश के लिए 2016 में तमीम इकबाल ने शतक बनाया था। इमोन ने यह शतक लगाकर 9 सालों से चली आ रही शतकों का सूखा खत्म किया। इमोन ने 54 गेंदों पर शतकीय पारी खेली। उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके के साथ 100 रन बनाए।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए इमोन ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 100 रन बनाया। उसके अलावा तंजिद हसन ने 10, लिटन दास ने 11, तौहीद हृदोय ने 20 रन बनाए। उसके अलावा जाकेर अली ने 13 रनों का योगदान दिया। यूएई के लिए मुहम्मद जवादुल्लाह ने 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा ध्रुव पराशर ने 1, मतिउल्लाह खान ने 1, और जुहैब जुबैर ने 1 विकेट चटकाए।
असदुद्दीन ओवैसी राजनीति के पिच से क्रिकेट के मैदान तक पहुंचे, कहा- विराट कोहली जैसे कई और…
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 164 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुहम्मद वसीम ने 54, राहुल चोपड़ा ने 35, आसिफ खान ने 42 रन बनाए। उसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। बांग्लादेश के लिए तनजीम हसन साकिब ने 2, महेदी हसन ने 2, हसन महमूद ने 3 और मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 विकेट चटकाए।