
बांग्लादेश और पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan Backs Bangladesh After Refusal To Play In India: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इस वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब महज दो सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा या नहीं। अभी तक बांग्लादेश का यह फैसला है कि वो भारत में जाकर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे। बांग्लादेश के इस फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिला है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से समर्थन मिलने के बाद बांग्लादेश बार-बार यही दोहरा रहा है कि वो भारत में आकर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे। अब ऐसे में देखना होगा कि बांग्लादेश अपने फैसले पर कितने देर कायम रहता है। उम्मीद है कि आज 21 जनवरी को यह मामला भी पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने आईसीसी की गवर्निंग बॉडी को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने बांग्लादेश के भारत में न खेलने के रुख का समर्थन किया है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इससे जुड़ा कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया गया है।
आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए 21 जनवरी तक का वक्त दिया है। माना जा रहा है कि आईसीसी ने बुधवार को बोर्ड की बैठक बुलाई है। इसका उद्देश्य बीसीबी के भारत में सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने के मामले पर बातचीत करना है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के समर्थन में पत्र आईसीसी के अंतिम निर्णय से ठीक पहले लिखा है। हालांकि, ये माना जा रहा है कि आईसीसी के रुख पर पीसीबी द्वारा लिखे पत्र का कोई असर नहीं पड़ेगा। बीसीबी ने बांग्लादेश सरकार के सपोर्ट से टीम के ग्रुप-स्टेज गेम्स के लिए भारत आने से मना कर दिया है।
आईसीसी और बीसीबी इस मुद्दे पर कई बैठक कर चुके हैं। पिछले सप्ताह आखिरी बैठक ढाका में हुई थी। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप 2026 के लीग मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने या फिर बांग्लादेश को दूसरे ग्रुप में रखने जैसी बात नहीं मानी है। आईसीसी का अब तक का स्टैंड यही रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने ग्रुप स्टेज के मैच भारत जाकर खेलने चाहिए। खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीसीसीआई देखेगी।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup को लेकर बांग्लादेश अपने फैसले पर कायम, भारत में खेलने के लिए ICC भी नहीं बना सकता है दबाव
बांग्लादेश की सत्ता से शेख हसीना के हटने और मोहम्मद युनूस के काबिज होने के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ी है। हाल के दिनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में भारी इजाफा हुआ है। भारत में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का भारी विरोध किया है।
आईपीएल 2026 के लिए हुई नीलामी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने 9.2 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। रहमान के आईपीएल में खेलने को लेकर विरोध था और भारी दबाव के बीच बीसीसीआई ने केकेआर को रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया। बीसीसीआई के आदेश के बाद केकेआर ने रहमान को रिलीज कर दिया और इसी के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को भारत न भेजने की बात शुरू की।






