पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी टेस्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan vs South Africa: रावलपिंडी में खेले जा रहे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने दूसरी पारी में बेहद धीमी शुरुआत की है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने चार महत्वपूर्ण विकेट सिर्फ 60 रनों पर गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने मोर्चा संभाल लिया और पारी को स्थिरता दी। स्टंप्स तक पाकिस्तान ने 94 रन बना लिए थे और उसे 23 रनों की मामूली बढ़त हासिल हो गई थी।
दूसरी पारी की शुरुआत में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहे। इमाम-उल-हक 9 रन, अब्दुल्ला शफीक 6 रन, कप्तान शान मसूद 0 और सऊद शकील 11 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय टीम का स्कोर 60 पर चार विकेट था और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की पारी जल्द सिमट जाएगी। मगर बाबर आजम और रिजवान ने संयम दिखाते हुए पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर दिन का बचा समय बिना किसी नुकसान के पूरा किया। बाबर आजम 49 रन और रिजवान 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों के बीच अब तक 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है और चौथे दिन टीम की उम्मीदें इन्हीं दो बल्लेबाजों पर टिकी हैं।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 404 रन पर समाप्त हुई। टीम ने अपने 8 विकेट 235 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। नौवें विकेट के लिए सेनुरन मुथुसामी और केशव महाराज के बीच 71 रनों की अहम साझेदारी हुई। महाराज 30 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद मुथुसामी और कगिसो रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए 98 रन जोड़ डाले। रबाडा ने सिर्फ 61 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए, जबकि मुथुसामी 89 रन पर नाबाद रहे। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 76 और टोनी डे जॉर्जी ने 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 71 रन की बढ़त हासिल की।
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 333 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान शान मसूद ने 87 रन, सऊद शकील ने 66 रन, अब्दुल्ला शफीक ने 57 रन और सलमान अली आगा ने 45 रन जोड़े थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे टीम के लिए ऐतिहासिक रहा ये मैच, 12 साल बाद घर पर जीता टेस्ट मुकाबला
अब मुकाबला पूरी तरह संतुलित नजर आ रहा है। पाकिस्तान की नजरें चौथे दिन बड़ी साझेदारी पर होंगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश होगी कि वह जल्द से जल्द पाकिस्तान की पारी समेट दे। अगले दिन का खेल दोनों टीमों की किस्मत तय कर सकता है।
एजेंसी इनपुट के साथ