बाबर आजम ( फोटो- आईसीसी)
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बाकी बचे दो मैचों के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के दिग्गज खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को बाकी बचे दो टेस्ट मैच से बाहर कर दिया। बाबर आजम पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस कारण से उन्हें टीम से बाहर कर दिया। उनके साथ तेज गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को भी टीम से ड्रॉप कर दिया।
बाबर की जगह पाकिस्तान की टीम में साजिद खान को मौका दिया गया है। साजिद खान ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी में सिडनी में खेला था। वहीं अबरार अहमद को भी पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है। पहले टेस्ट के चौथे दिन ही उनकी तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद वो गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आएं। वो अब भी अस्पताल में भर्ती है। इस कारण से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर रखा गया है।
बाएं हाथ के स्पिनर मेहरान मुमताज को इस टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 19 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। 19 मुकाबले में उन्होंने 54 विकेट अपने नाम किया है। वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान को टीम में जगह दी गई है। हसीबुल्लाह पाकिस्तान के लिए एक टी20 मैच खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: जहां बल्लेबाज मचा रहे थे गदर वहां बाबर आजम हो गए फेल, 17 पारियों में नहीं लगा सके हैं एक भी अर्धशतक
🚨 Pakistan name squad for second and third Tests against England 🚨#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/EHS9m84TXK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 13, 2024
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सईम अयूब, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद।