पाकिस्तान टीम (सौजन्य-एक्स)
मुल्तान: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच की सीरीज में सोमवार को पहले टेस्ट में रिकॉर्ड्स बनते देखे गए। इस दौरान पाकिस्तान के टेस्ट सीरीज के कप्तान शान मसूद और उनके साथ मैदान में उतरे सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने एक बेहतरीन साझेदारी का नमूना पेश करते हुए रिकॉर्ड तोड़े।
मुल्तान के सूखे मैदान पर इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का जमकर थकाया। पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज अयूब जैक लिच की गेंद में फंस गए और अपना विकेट गंवाकर पवेलियन वापस लौट गए। जिसके बाद मसूद और शफीक ने दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की सनसनीखेज साझेदारी की। इस जोड़ी ने पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी करके अपना नाम इतिहास की किताब में दर्ज करा लिया।
मुश्ताक मोहम्मद और ज़हीर अब्बास की महान जोड़ी ने 1971 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ़ 291 रनों की शानदार साझेदारी के बाद टेस्ट प्रारूप में पाकिस्तान के लिए दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है।
मसूद ने आक्रामक भूमिका निभाई, पाकिस्तान के कप्तान ने आक्रमण की अगुआई की और अपनी पारी के अधिकांश समय में 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शफीक क्रीज पर अपने समय के ज्यादा सतर्क नज़र आ रहे थे, खासकर जब इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में शॉर्ट बॉल बैराज की चाल अपनाई।
एटकिंसन के ओवर में फिर 60 ओवर के बाद शफीक के शॉट ने 253 रनों की साझेदारी का अंत कर दिया। शफीक 102(184) के स्कोर के साथ वापस लौटे। शफीके के जाते ही मसूद ने भी जैक लीच द्वारा गेंद उछाले जाने के बाद कप्तान शान मसूद ने भी इंग्लैंड के स्पिनर के हाथों में गेंद दे दी और पवेलियन लौट गए। मुल्तान में मसूद ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन 151(177) के स्कोर के साथ समाप्त किया।
यह भी पढ़ें- Sanath Jayasuriya बने श्रीलंका के प्रमुख कोच, 2026 के वर्ल्ड कप तक मिली जिम्मेदारी
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास में, यह टेस्ट प्रारूप में मैदान पर अब तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। भारत की फेमस जोड़ी में से एक जोड़ी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बीच 336 रनों की साझेदारी को तोड़ना अभी भी बाकी है।
दिसंबर 2019 के बाद से पांच साल में पहली बार रिकॉर्ड टूटा है जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में 250 से अधिक रनों की साझेदारी की है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट की साझेदारी के मामले में पाकिस्तान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में ब्रियान लारा और डीजे ब्रावो के बने 200 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- इंटरव्यू छोड़कर भाग गए थे मोहम्मद सिराज, शो के दौरान अक्षर पटेल ने खोला राज, देखें वीडियो