अक्षर पटेल (सौजन्य-स्क्रीनग्रैब)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय स्टार गेंदबाज जो अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा देते है, उनका भी कोई होश उड़ा सकता है ऐसी खबर सामने आयी है। मोहम्मद सिराज जितना गेंदबाजी में नहीं घबराते है उतना वे इंग्लिश से घबरा जाते है। टीम इंडिया में वैसे तो कई क्रिकेटर अच्छी इंग्लिश बोलते है लेकिन कुछ क्रिकेटर है जो इंग्लिश बोलने से कतराते है।
ऐसे ही एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बारे में अक्षर पटेल ने एक खुलासा किया है, जैसे कि उनका कोई छुपाया हुआ राज ही खोल दिया हो। नेटफ्लिक्स के एक शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 2 एक नए एडिसोड में अक्षर पटेल ने ये खुलासा किया है कि सिराज इंटरव्यू छोड़ कर भाग गए थे।
ये वाकया सिराज के साथ जून 2024 में हुआ था, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हराने वाली भारतीय टीम का इंटरव्यू लिया गया। ये इंटरव्यू इंग्लिश में लिया गया था, जिनमें भारत के पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज का इंटरव्यू लिया। इसमें खास बात ये है कि दोनों ही क्रिकेटरों का हाथ इंग्लिश में तंग है और उनसे इंग्लिश में इंटरव्यू किया गया।
अक्षर ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, “सिराज अपनी बाते कर रहा था। डीके भाई ने इंग्लिश में मेरा इंटरव्यू ले लिया। इतने सारे लोग हैं, सबको इंग्लिश आती है, हम दोनों ही को क्यों पकड़ा इंग्लिश के लिए?”
While the whole team was celebrating happily after winning the T20 World Cup, Mohammad Siraj and Akshat Patel were stuck in a different problem 😂 #KapilSharma #Netflix #RohitSharma pic.twitter.com/0BEifEBWe8
— Deepak singh (@Deepaks16615035) October 5, 2024
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने फेंका जादुई स्पेल, अब मिस्ट्री स्पिनर ने बताया अपनी सफलता का राज
इसके आगे शो के होस्ट कपिल शर्मा ने पूछा कि फिर आपने इंग्लिश में इंटरव्यू दिया? जवाब में अक्षर ने कहा, “हां दिया, लेकिन मुझे ही नहीं पता कि मैं उस टाइम पर क्या बोला। सिराज तो आधा इंटरव्यू छोड़कर भाग गया, बोला- मेरी जितनी इंग्लिश थी खत्म हो गई।”
शो का ये सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर कॉमेडी कमेंट और इमोजी भी शेयल कर रहे है। इस शो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ मचाया धमाल, विराट कोहली और इस गेंदबाज को भी छोड़ा पीछे