हारिस रऊफ और पाकिस्तान टीम (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान को जोर का झटका लगा है। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ पाक टीम से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम की चिंताएं बढ़ गई है।
हालांकि, हारिस राऊफ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि पाकिस्तान में ही खेली जा रही ट्राई सीरीज से बाहर हुए हैं। वह काफी लंबे समय से चोटिल थे, लेकिन फिर भी वह ट्राई सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन अब वह पूरी तरह सीरीज से बाहर हो गए हैं। रऊफ का इनफिट होना टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं, क्योंकि वह पाक टीम के अहम गेंदबाजों मे से एक हैं।
वहीं ट्राई सीरीज के लिए रऊफ की जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आकिफ जावेद को शामिल किया गया है। आकिफ ने अपने हालिया प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से विरोधी टीम को काफी परेशान किया था। इसके अलावा आकिफ ने साल 2019 में कायदे आजम ट्रॉफी में डेब्यू किया था। साल 2020 में इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व किया था। अब उनका चयन राष्ट्रीय टीम में हो गया है।
Fast Bowler Akif Javed has been included as a replacement of Haris Rauf in Pakistan Squad #Cricket #PakistanCricket pic.twitter.com/iH82Vhjeec
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) February 11, 2025
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने लगातार 2 जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच है। 12 फरवरी को दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी।