पाकिस्तान टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan Announces T20 & ODI squad vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अगामी टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम में शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है। जबकि बाबर आजम को टी20 से फिर से बाहर रखा है।
पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज में तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। टी20 सीरीज का मुकाबला 31 जुलाई से 3 अगस्त तक फ्लोरिडा में खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का मुकाबला 8 से 12 अगस्त के बीच त्रिनिदाद में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम की नजरें जीत पर होगी। हाल में ही पाकिस्तान को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को टीम में वापस बुलाया है। उसके साथ ही हसन अली और हारिस रऊफ की भी वापसी हुई है। ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इतने बदलाव किए गए हैं।
पाकिस्तान के तीन युवा तेज गेंदबाजों को बाहर कर दिया गया है। अब्बास अफरीदी, अहमद दानियाल और सलमान मिर्ज़ा को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला था। जिसमें पाकिस्तान को हार मिली।
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज़, साहबज़ादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबले में बचाई लाज, बांग्लादेश ने जीती लगातार दूसरी सीरीज
वहीं वनडे टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को कप्तान बरकरार रखा गया है। उनकी कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी। वहीं वनडे टीम में बाबर ने अपनी जगह बनाए रखी है। लगातार नजरअंदाज करने के बाद एक बात तो साफ हो गया कि पाकिस्तान के चयनकर्ता और बाबर से आगे बढ़ चुके हैं।
मुहम्मद रिज़वान (कप्तान), बाबर आज़म, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, मुहम्मद हारिस, नसीम शाह, मुहम्मद नवाज़, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम।