मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में इस समय आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है। जहां मुंबई इंडियंस ने कमाल की वापसी की है। जहां मुंबई पहले एक भी मुकाबला जीत पाने में असफल नजर आ रही थी, वहीं अब टीम लगातार सभी मैच जीतते जा रही है। इसी बीच मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या का एक खास वीडियो वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2025 में बीते 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी की चैंपियंस ट्रॉफी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया। यह ऑटोग्राफ खुद मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या से मांगा था।
Mohammad Shami taking Hardik Pandya’s autograph on the Champions Trophy jersey. ❤️🇮🇳pic.twitter.com/Pi45fGq3s9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2025
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या मोहम्मद शमी से बात करते नजर आए और फिर उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की चैंपियंस ट्रॉफी जर्सी पर ऑटोग्राफ भी दिया। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा है। इसमें सुना जा सकता है कि शमी ने पांड्या को भाई भी कहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले 5 मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की। हालांकि, टीम ने अपने पिछले चार मैचों में जीत दर्ज की है। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने अब तक 9 में से 5 मैच जीते हैं जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 10 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट रहते मैच जीत लिया। टीम के लिए रोहित शर्मा ने 70 रन बनाए।