
नॉनकुलुकेका मलाबा (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Women’s ODI World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 के सातवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में म्लाबा ने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके। अपने पहले स्पेल में उन्होंने 5 ओवर में 22 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन दूसरे स्पेल में उन्होंने कमाल कर दिया। अगले 5 ओवरों में म्लाबा ने सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड की मजबूत बल्लेबाजी को हिला दिया।
नॉनकुलुकेका मलाबा का यह प्रदर्शन महिला वनडे विश्व कप इतिहास में किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्पेल बन गया है। म्लाबा की इस घातक गेंदबाजी ने टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और उनके नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
होल्कर स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवरों में 231 रन पर सिमट गई। इस टीम ने पहली गेंद पर ही सूजी बेट्स (0) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 44 के स्कोर पर अमेलिया केर (23) भी पवेलियन लौट गईं। यहां से जॉर्जिया प्लिम्मर ने कप्तान सोफी डिवाइन के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। प्लिम्मर 68 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ब्रूक हॉलिडे ने सोफी डिवाइन के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े।
सोफी डिवाइन 98 गेंदों में 9 चौकों के साथ 85 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि हॉलिडे ने 45 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि मारिजैन कप्प, अयाबांगा खाका, नादिन डी क्लार्क और क्लो ट्रायॉन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें: मारिजाने कैप ने हासिल किया बड़ा मुकाम, वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास
दोनों ही टीमें इस मुकाबले में बगैर किसी बदलाव के उतरी हैं। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप में अपने पहले मैच गंवाए हैं। ऐसे में दोनों देश पहली जीत को बेताब हैं। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच साल 1999 से अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम अब तक 12 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 8 मैच जीते हैं।
IANS इनपुट के साथ






