
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Women’s ODI World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 अपने रोमांचक चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होने वाले हैं। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इंग्लैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। यह मैच कड़ा और रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
महिला वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि भारतीय टीम पिछली दो हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार फाइनल में जगह बनाने का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए इनामी राशि में इस बार बढ़ोतरी की है। पिछली बार टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि इस बार विजेता टीम के लिए इनाम राशि 40 करोड़ रुपये कर दी गई है। यह फैसला महिला क्रिकेट में बढ़ती लोकप्रियता और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर लिया गया है।
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को भी इस बार अच्छी खासी राशि मिलेगी। महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जिन टीमों का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा, उन्हें 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह राशि टीमों के प्रदर्शन और पूरे टूर्नामेंट में उनके योगदान को सम्मान देने के रूप में रखी गई है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी 3 मुकाबलों से बाहर
सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचते ही 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि पक्की कर लेगी। वहीं, अगर वह टीम फाइनल मुकाबला भी जीत लेती है तो उसे 40 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। इस तरह फाइनल जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल की राशि से चार गुना अधिक इनाम मिलेगा। आईसीसी की यह इनामी संरचना खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तय की गई है।






