
अर्शदीप सिंह और गौतम गंभीर (फोटो- सोशल मीडिया)
IND Vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कैनबरा में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी को अंतिम एकादश से बाहर रखा है। भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में अपने विजयी क्रम को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरी है। हालांकि भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया के मैनेजमेंट के एक फैसले से सोशल मीडिया पर फैंस का अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अर्शदीप सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं, हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का फैंस सोशल मीडिया में जमकर विरोध कर रहे हैं। फैंस की रिएक्शन कुछ इस प्रकार हैं।
Arshdeep singh >>> farzi rana anyday 🤡 pic.twitter.com/QRtbK0gnNq — कृष्णा (@iiamkrshn) October 29, 2025
Wtf, You Are Playing Harshit Rana In The Playing 11 Before Arshdeep Singh, The Best Bowler Of India In T20i. Unreal Politics Bc 🤡. pic.twitter.com/xsQVCZHxip — Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) October 29, 2025
This clown Gautam Gambhir’s has destroyed Indian team where merit has no place. – Dropped Jaiswal from T2OIs for his fvrt Gill,
– Dropped Arshdeep for his fvrt Harshit,
– Dropped Samson from opening in T2OIs,
– Dropped Samson from ODIs after 100,
– Sacked Rohit as captain,
-… pic.twitter.com/yRYZp1KrmN — Rajiv (@Rajiv1841) October 29, 2025
Now , this actually is shameless behaviour from Gautam Gambhir .
He always keeps dropping Arshdeep from the playing 11 and gives long rope to Harshit Rana despite poor performances .
I mean this utter bullshit , how can someone not raise their voice against this shameful act… pic.twitter.com/wKcNL2D1gw — Stumper (@TheStumpStory) October 29, 2025
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
IND Vs AUS 1st T20 Live Update
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड।
मनुका ओवल की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिलती है, जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कुछ समय क्रीज पर बिताना पड़ता है। एक बार सेट हो जाने पर बल्लेबाज यहां बड़ी पारी खेल सकते हैं। हालांकि, इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जाता। अब तक इस मैदान पर कुल 5 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से 4 मैचों के नतीजे निकले हैं, जबकि 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। यहां का औसत स्कोर 144 रन के करीब है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दो बार जीत मिली है और दो बार चेज करने वाली टीम सफल रही है।
ये भी पढ़ें: कैनबरा में बारिश बनी विलेन, रद्द हुआ मुकाबला, अच्छी स्थिति में थी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले में बारिश ने दस्तक दी। दरअसल, 5 ओवर के खेल समाप्त होने के बाद बारिश के कारण मुकाबले को रोका गया। इस वक्त तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकासान पर 43 रन पूरे कर लिए। 19 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नॉथन एलिस का शिकार बने।






