
सूर्यकुमार यादव और नीतीश कुमार रेड्डी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS 1st T20 Match: वनडे सीरीज के समापन के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। पांच मैचों की यह रोमांचक सीरीज कैनबरा में खेले जा रहे पहले मुकाबले के साथ शुरू हुई है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद टीम इंडिया को बल्लेबाजी का मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में अपने विजयी क्रम को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरी है। हालांकि, सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
पहले टी20 मैच से ठीक पहले खबर आई कि भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी शुरुआती तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। टॉस के बाद जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, तो नितीश का नाम उसमें शामिल नहीं था। इससे अटकलें शुरू हो गईं कि उन्हें बाहर क्यों रखा गया है। हालांकि, बीसीसीआई ने तुरंत स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि रेड्डी चोट के कारण पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं।
IND Vs AUS 1st T20 Live Update
बीसीसीआई के मुताबिक, नितीश कुमार रेड्डी एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान लगी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। उस मैच में उनके बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी, जिसके बाद हाल ही में उन्हें गर्दन में ऐंठन की समस्या भी हो गई। इस वजह से उनकी रिकवरी प्रक्रिया धीमी हो गई है। बोर्ड ने कहा कि मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर लगातार नजर रख रही है और उम्मीद है कि सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों तक वह फिट होकर वापसी कर सकते हैं।
खबर लिखे जाने तक 9.4 ओवर का खेल समाप्त चुका है और बारिश के चलेत मुकाबले को रोका भी गया है। अब तक टीम इंडिया 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं। भारत को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए। वहीं, गिल और कप्तान सूर्यकुमार दोनों बल्लेबाज अर्धशतक के करीब हैं। शुभमन गिल 20 गेंदों का सामना करते हुए 37 तो कप्तान सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।






