
नाथन लियोन (फोटो- सोशल मीडिया)
Nathan can break Glenn McGrath Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा और दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है। पहला टेस्ट पर्थ में हुआ था, लेकिन वहां नाथन लियोन को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था। अब ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर फैंस की नजरें खास तौर पर लियोन पर टिकी होंगी, क्योंकि उनके पास एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने का सुनहरा मौका है।
नाथन लियोन इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 134 टेस्ट मैचों की 260 पारियों में 562 विकेट हासिल किए हैं। उनसे आगे सिर्फ दो दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न हैं।
मैक्ग्रा के खाते में 124 मैचों की 243 पारियों में 563 विकेट हैं। इसका मतलब है कि लियोन को मैक्ग्रा को पछाड़ने और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए केवल दो विकेट चाहिए। एशेज जैसे बड़े मंच पर यह रिकॉर्ड टूटना और खास मायने रखेगा।
ब्रिस्बेन टेस्ट लियोन के लिए एक और खास वजह से ऐतिहासिक हो सकता है। अगर वह इस मैच में 8 विकेट अपने नाम कर लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 600 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। इस सूची में फिलहाल शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, मिचेल स्टार्क और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों के नाम हैं। यदि लियोन इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने 600 या उससे अधिक विकेट लिए हों।
पहले टेस्ट मैच में पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी, इसलिए लियोन को पूरे मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी करने का ही मौका मिला। उन्होंने पहली पारी में दो ओवर डालकर 10 रन दिए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। दूसरी पारी में उन्हें एक भी ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला। गाबा की पिच स्पिनरों को कितना सपोर्ट करेगी, यह अभी कहना मुश्किल है, लेकिन टेस्ट मैच लंबा होता है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है। इसी उम्मीद के साथ लियोन इस मैच में उतरेंगे।
ये भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, नीदरलैंड्स में निभा सकते हैं ये अहम जिम्मेदारी
दूसरा टेस्ट सिर्फ एशेज की बढ़त के लिए नहीं, बल्कि नाथन लियोन के करियर के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण बन चुका है। अब देखना यह है कि वह ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं। फैंस और क्रिकेट जगत को उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।






