जेमिमा रोड्रिग्स और उनके पिता (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स इन दिनों चर्चा का विषय बना हुई है। उनकी चर्चा उनके पिता इवान की वजह से हो रही है। जिन पर आरोप है कि वह क्लब परिसर का उपयोग “धार्मिक गतिविधियों” के लिए कर रहे हैं। जिसकी वजह से अब मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अग्रणी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द कर दी है।
जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द करने का निर्णय रविवार को यहां वार्षिक आम सभा की बैठक में लिया गया। वहीं सोमवार को जेमिमा रोड्रिग्स और उनके पिता को किए गए टेक्स्ट मैसेज और फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद कार्रवाई की पुष्टि करते हुए खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने मीडिया को बताया “जेमिमा रोड्रिग्स को दी गई मानद तीन साल की सदस्यता 20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित आम बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार रद्द कर दी गई।”
🚨 BIG BREAKING NEWS
Khar Gymkhana has TERMINATED the playing membership of Indian Women Cricketer Jemimah Rodrigues after her father used Banquet hall for RELIGIOUS CONVERSION.
– Action was taken after some members objects about this. pic.twitter.com/fs62De19OA
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 22, 2024
खार जिमखाना प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने कहा, “हमें पता चला कि जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नामक एक संगठन से जुड़े हुए थे। उन्होंने लगभग डेढ़ साल के लिए राष्ट्रपति भवन बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए। हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था।”
#WATCH | On Khar Gymkhana revoking Indian cricketer Jemimah Rodrigues’s membership, Shiv Malhotra, Managing committee member of Khar Gymkhana, says, “As far as her membership is concerned absolutely she is the pride of the country. We wish her well and wish she brings more… pic.twitter.com/WWXO3PIn3D
— ANI (@ANI) October 22, 2024
मल्होत्रा ने कहा, “हम पूरे देश में धर्मांतरण के बारे में सुनते हैं, लेकिन यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है। वहां नाच-गाना, महंगे संगीत उपकरण, बड़ी स्क्रीनें थीं। खार जिमखाना के उपनियमों के मुताबिक संविधान के नियम 4ए के अनुसार खार जिमखाना किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देता है।”
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: 55 रन बनाते ही विराट कोहली के नाम जुड़ जाएगी ये खास उपलब्धि, सचिन-संगकारा के क्लब में होंगे शामिल
वहीं खार जिमखाना के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडेकर ने बताया, ”एक कर्मचारी ने उन्हें इस “धार्मिक गतिविधि” के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मैं, मल्होत्रा और कुछ अन्य सदस्य इसता जायजा लेने गए थे। हमने देखा कि कमरा अंधेरा था, ट्रान्स संगीत बज रहा था और एक महिला कह रही थी ‘वह हमें बचाने आ रहा है’। मुझे आश्चर्य हुआ कि जिमखाना इसे पहले स्थान पर कैसे अनुमति दे सकता है। हमने विरोध किया और उसकी सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया।”
गौरतलब है कि खार जिमखाना ने 2023 में जेमिमा रोड्रिग्स को सदस्य बनने और इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए इंवाइट किया था।