विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली अब फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में 70 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, कोहली तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर एकाग्रता खो बैठे और आउट हो गए। लेकिन अब पुणे में फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड दर्ड करने का भी मौका है।
कोहली अगर गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में 55 रन बना लेते हैं तो वह रिकॉर्ड बुक में एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। वह एशियाई महाद्वीप में 16000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में एशियाई महाद्वीप में कुल 411 मैच खेलकर 21,741 रन बनाए हैं। उनके करियर के कुल 100 शतकों में से 71 शतक इसी महाद्वीप में आए।
दूसरे पायदान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 362 मैच खेलकर 18,423 रन बनाए हैं। इसके बाद संगकारा के हमवतन महेला जयवर्धने का नाम आता है। अब कोहली एशिया में 16 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज होंगे।
यह भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए क्रिकेट और हॉकी समेत ये खेल, कई भारतीय एथलीट्स का सपना हुआ चकनाचूर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि विराट कोहली समेत इन 4 बल्लेबाजों के अलावा एशिया महाद्वीप में कोई भी अन्य बल्लेबाज 14 हजार रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है।
एशिया महाद्वीप में विराट कोहली ने अब तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 308 इंटरनेशनल मैचों की 334 पारियों में 15945 रन बनाए हैं। जिसमें 52 शतक और 78 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। वहीं एशिया में सबसे तेज 15 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जबकि 50+ की औसत से रन बनाने में सिर्फ उनका और उनके हमवतन सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है।
एशियाई महाद्वीप में 18,000 से अधिक रन बनाने वाले संगकारा ने 49.52 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि उनके हमवतन महेला जयवर्धने ने 43.35 की औसत से 17,386 रन बनाए हैं।
बता दें कि 24 अक्टूबर से भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाला है। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबला में कीवी टीम में जीत दर्ज करके 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश में रहेगी।