
शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो' (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
‘O’ Romeo OTT Release Confirmed Platform: फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर ‘ओ’रोमियो’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 10 जनवरी 2026 को रिलीज हुए टीज़र और उससे पहले सामने आए शाहिद कपूर के दमदार फर्स्ट लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। अब इसी बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज़ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ‘ओ’रोमियो’ के पोस्ट-थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल है कि थिएटर में रिलीज़ के बाद यह फिल्म कब और कहां देखी जा सकेगी।
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी और शाहिद कपूर व तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन डे वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। माना जा रहा है कि फिल्म का थिएट्रिकल रन लगभग 45 से 60 दिनों का होगा। इसके बाद यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है, उसमें ओटीटी पार्टनर के तौर पर Amazon Prime Video का नाम साफ तौर पर देखा जा सकता है। यानी थिएटर के बाद ‘ओ’रोमियो’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
‘ओ रोमियो’ शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज का चौथा कोलैबोरेशन है। इससे पहले दोनों ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी चर्चित फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फैंस को इस जोड़ी से एक बार फिर दमदार सिनेमा की उम्मीद है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ओ’रोमियो’ लंबे समय से अटकी ‘सपना दीदी’ बायोपिक का नया और रीवर्क्ड वर्जन है, जिसे पहले दीपिका पादुकोण और दिवंगत इरफान खान के साथ प्लान किया गया था। 95 सेकंड के टीजर में शाहिद कपूर टैटू से ढकी बॉडी और इंटेंस लुक में नजर आते हैं, जो फिल्म की साइकोलॉजिकल गहराई की झलक देता है। फिल्म में नाना पाटेकर अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में दिखेंगे, जबकि फरीदा जलाल का अवतार भी चौंकाने वाला बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 में बड़ा ट्विस्ट, 6 साल के लीप के बाद तुलसी के सामने आया रणविजय का सच, परी ने बयां किया दर्द
इसके अलावा विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर ‘ओ’रोमियो’ की टक्कर शनाया कपूर और आदर्श गौरव की फिल्म ‘तू या मैं’ से होगी, जो उसी दिन रिलीज हो रही है।






